November 21, 2024 |

BREAKING NEWS

यौन शोषण मामले में पहलवानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए, हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं

Media With You

Listen to this article

नई दिल्ली योन शोषण के खिलाफ पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को प्रेस-कांफ्रेंस की। इस दौरान पहलवानों ने आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रतिक्रिया दी। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और वह अब तक हुई जांच से संतुष्ट हैं। देश का भविष्य अगर स्पोर्ट्स में बचाना है तो हमें एक साथ आना होगा। अगर वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने रहे तो पद का दुरुपयोग कर सकते हैं।

हमें किसी कमेटी और किसी सदस्य पर भरोसा नहीः विनेश

विनेश फोगाट ने कहा कमेटी जो बनाई गई थी उसके एक आर्टिकल में हमने पढ़ा था कि एक लड़की ने यौन शोषण की शिकायत की थी। अगर एक लड़की ने भी शिकायत की है तो उसके आधार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी। हमें किसी कमेटी और किसी सदस्य पर भरोसा नहीं है…… । वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भी भरोसा नहीं है। पहलवानों ने खेल मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने उनका फोन नहीं उठाया।

ये लड़ाई सिर्फ FIR की नहीं

पहलवानों ने कहा कि आप स्पोर्ट्स को बचाने के लिए हमारे समर्थन में आइए। ये लड़ाई सिर्फ FIR की नहीं है। FIR पहले दिन ही हो जानी चाहिए थी। खेलों को ऐसे लोगों के चंगुल से बचाना होगा। साथ ही पहलवानों ने साफ कर दिया कि किसी कमेटी को वह कोई जवाब नहीं देंगे। पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल में नहीं जाते हैं तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं बजरंग पूनिया ने कहा मुझे लगता है कि बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए और तुरंत जेल भेजना चाहिए।

 

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.