आप तो देश बर्बाद कर देंगे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप की पंजाब सरकार को तल्ख टिप्पणी
ड्रक्स व अवैध शराब की बिक्री पर पंजाब को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में बढ़ती ड्रग्स और शराब के चलन को लेकर चिंता जाहिर की है एक याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस एमआर शाह ने कहा है कि ड्रग्स और शराब की समस्या पर सरकार केवल एफ आई आर दर्ज कर रही है लेकिन यह मसला है कि हर मोहल्ले में एक भट्टी है आपको जप्त किए दे पैसे का इस्तेमाल अभियानों के लिए करना चाहिए पकड़े गए लोगों पर कब मुकदमा चलेगा सरकार क्या कदम उठा रही है पिछले 2 सालों में शराब को लेकर 34000 से ज्यादा f.i.r. हुई है क्या हुई कितने मामलों में चार्जशीट दाखिल हुई घरों में बनी इस शराब का सेवन गरीब मजदूर ही करते हैं भट्टी को पूरे राज्य में रहने चलने की अनुमति क्यों है सीमावर्ती राज्य की युवा नशे के आदी हैं तो यह देश के लिए काफी खतरनाक है सरकार बताए कि कितने लोगों ने से जुर्माना वसूला गया इस राशि का उपयोग कैसे कर रहे हैं यह भी बताएं कि पिछले 2 साल में पंजाब एक्साइज एक्ट के तहत 34567 एफ आई आर दर्ज की गई है क्या अब भी यह आपके लिए चौंकाने वाला नहीं है क्या इस नकली शराब पर रोक लगाना राज्य सरकार का काम नहीं है हमें ए सरकार या बी सरकार से कोई सरोकार नहीं है जो हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है
दरअसल सुप्रीम कोर्ट राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री से हुई मौतों के मामले की सुनवाई कर रहा है सुनवाई के दौरान जस्टिस साहनी सप्त लहजे में पंजाब सरकार पर टिप्पणी करते हुए उक्त सवाल किए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सख्त चेतावनी देते हुए गाय की अगर कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय पुलिस को जवाब दें मानते हुए कार्यवाही की जाएगी सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई सोमवार को लगाई है