लखनऊ 13 अगस्त वहा…रे उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय से मित्र पुलिस की नसीहत कई बार दी गई लेकिन प्रदेश के कोई ना कोई दरोगा जी वर्दी के रोग में आकर ऐसा काम कर जाते हैं जिससे पूरे महकमें को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, दावा किया है कि पुलिस ने युवक को चोर समझकर पिटाई की थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई।
परिजनों का कहना है कि युवक को दारोगा ने चोर समझकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने युवक को बुरी तरह से मारने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उचित जांच-पड़ताल के बिना युवक को अपराधी समझा और उसे निशाना बनाया। अब परिजन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।