December 3, 2024 |

BREAKING NEWS

भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज:- तीसरे दिन की समाप्ति से पहले पुजारा और गिल ने शतक जड़े

Media With You

Listen to this article

भारत और बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारत तीसरे दिन के खेल समाप्त होने से पहले 258/2 रनों के स्कोर और पहली पारी की लीड की बदौलत बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया है जबकि तीसरे दिन के खेल समाप्त होने से पहले बांग्लादेश ने 42 रन बना लिए है

भारतीय टीम ने दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 102 रन और शुभ्मन गिल 110 की बदौलत 258 रनों का स्कोर 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था और तीसरे दिन के खेल समाप्त होने से पूर्व अपनी दूसरी पारी की समाप्ति की घोषणा करने के बाद भारत ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया बांग्लादेश बगैर किसी नुकसान के 42 रन बनाकर खेल रहा है इससे पूर्व भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 102 नवाज रनों की पारी खेली जबकि बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 110 रन बनाकर शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 258 पर पहुंचाया भारत की पहली पारी के 32 ओवर में बांग्लादेश एवं मौके पर रिव्यु का इस्तेमाल नहीं कर सका यासिर अली के आप स्टंप के बाहर शार्ट वडाली वॉल्टन होकर शुभ्मन गिल के पेड़ पर लगे बांग्लादेशी प्लेयर स्नेह एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया बांग्लादेश की तरफ से एंपायर के डिसीजन को चैलेंज किया गया डीआरएस लिया लेकिन थर्ड एंपायर ने कहा कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण डीआरएस काम नहीं कर सका है बांग्लादेशी इस डिसीजन से नाखुश नजर आए लेकिन उन्हें मजबूरी में गिलको नॉटआउट मन्ना पड़ा

चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी करते हुए 130 बॉल पर नाबाद 102 रनों की अहम पारी खेली एक लंबे अरसे से चेतेश्वर पुजारा को शतकीय पारी का इंतजार था जो कि आज पूरा हुआ इस मोमेंट को दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली ने झूमकर सेलिब्रेट किया तथा पुजारा को गले लगा कर खुशी का इजहार किया यह पुजारा के लिए टेस्ट कैरियर की सबसे तेज सेंचुरी भी है भारत के बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 152 बॉल में 3 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर दूसरा शतक जड़ा उन्होंने चौका मार कर अपनी सेंचुरी पूरी की


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.