December 3, 2024 |

BREAKING NEWS

मंदिर निर्माण के आदेश के बाद बढ़ती भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने नववर्ष पर सुरक्षा चाक-चौबंद एवं कई जगह डायवर्जन किया

Media With You

Listen to this article

अयोध्या 31 दिसम्बर 2022 :-जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रारम्भ होने के पश्चात् अयोध्याधाम में दर्शन-पूजन हेतु श्रृद्धालुओं के आवागमन में काफी वृद्धि हुई है। इसी क्रम में नववर्ष 2023 के अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रृद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया जाना एवं पार्को में भारी संख्या में भीड़ होने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में जनपद अयोध्या की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सुदृढ शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 01.01.2023 को समय प्रातः 04.00 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू होने एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आम जनमानस में प्रचार-प्रसार कराये जाने की आवश्यकता है।

उपरोक्त डायवर्जन/पार्किंग व्यवस्था को लागू होने के संबंध में अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया कि नव वर्ष 2023 दिनांक 01.01.2023 को समय प्रातः 04:00 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगा।

अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।

लकडमंडी चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को लोलपुर हाइवे बस्ती की तरफ से डायवर्ट किया जायेगा, लकडमंडी चौराहा व दुर्गागंज माझा की ओर से पुराना सरयू पुल की तरफ आने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, बाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे, बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा, साकेत पम्प बैरियर आटो/विक्रम बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेंगें, साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें, दीनबनघु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें, रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ एवं दीनबन्धु की तरफ चार पहिया एवं पहिया वाहन वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें, श्रीराम अस्पताल तिराहा व दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें, अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गनतव्य को जायेगें।

उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी

पार्किंग व्यवस्था

लखनऊ/बस्ती/गोण्डा/बलरामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग, साकेत पेट्रोल पम्प के बाये खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन), साकेत पेट्रोल पम्प के दाहिने खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन), फटिकशिला का खाली मैदान पार्किंग (चार पहिया, दो पहिया), बिजली घर का पक्का मैदान पार्किंग (वी०आई०पी०), अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम में पार्क करेगें, कैण्ट, पंचमुखी महादेव मन्दिर की तरफ से गुप्तारघाट/कम्पनी गार्डन आने वाले वाहन नवीन पक्की पार्किंग में पार्क करेगें, कम्पनी गार्डन/गुप्तारघाट की तरफ आने वाले वाहन महाराणा प्रतिमा स्थल के समीप वाहनों का पार्क करेगें।

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.