यूपी विधानसभा का बजट सत्र 2023 शुरू होने से पहले ही सपा का प्रदर्शन शुरू हो गया. सपा नेता शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने हाथों में तख्ती लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि सरकार ने विपक्ष को शालीनता का परिचय देने की हिदायत दी है
यूपी विधानसभा बजट सत्र: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के पहले बजट सत्र का आगाज हो गया है. लेकिन यूपी बजट सत्र शुरू होने से पहले सपा नेता शिवपाल यादव की अगुवाई में बड़ा प्रदर्शन हुआ. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और धरना दिया. वहीं हालात को देखते हुए सरकार ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेताओं को संयम और शालीनता का परिचय देने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. इसमें सभी विधायक अपने इलाके के मुद्दे उठा सकेंगे. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है
यूपी विधानसभा बजट सत्र 2023 के आज के अपडेट्स
हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरी है. प्रदेश में 9 एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो चुका है. प्रदेश में नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं
राज्यपाल ने कहा कि सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम कर रही है. वहीं आरोग्य मेले की वजह से प्रदेश में 11 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है
शोर शराबे और हंगामे के बीच विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही बाधित हो गई. ऐसे में स्पीकर ने आगे की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी है
सपा विधायकों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मार्शल के अलावा बड़ी संख्या में रिजर्व पुलिस और आरएएफ दस्ते को तैनात किया गया है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है
यूपी विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं का खाका खींच रही हैं
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानपुर अग्निकांड का मुद्दा उठाया. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ऐसा राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के चलते हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राज्य में इन्वेस्टमेंट लाने या विकास करने के बजाय बुलडोजर के आगे पीछे घूम रही है
विपक्ष ने लगाए राज्यपाल गो बैक के नारे. इस दौरान सपा के विधायकों ने तख्ती लहराकर प्रदर्शन किया. विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल के संबोधन का भी बहिष्कार किया
अखिलेश यादव ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से जातिगत जनगणना की बात करती आई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी दूसरे प्रदेश से आए हैं. इसलिए उन्हें यहां के जातिगत आंकड़ों के बारे में कुछ नहीं पता
अखिलेश यादव ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी पर बोलने से इंकार किया. कहा किइसका जवाब सदन में देंगे
विधानसभा में घुसने से पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की. कहा कि जो लोग इंवेस्टर समिट में लगाए पौधों को नहीं बचा पाए, वह इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा समय तक सदन को चलाना चाहते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष को सदन में भरोसा नहीं ह
उपमुख्यमंत्री ने सपा के प्रदर्शन पर सवाल उठाया है. कहा कि सपा की तरफ से मीडिया इवेंट बनाया जा रहा है. जो भी सवाल हैं, उसके लिए सदन के अंदर आकर चर्चा करनी चाहिए
पुलिस ने मीडिया को हटाया. इस दौरान एक अखबार के फोटोग्राफर ने हंगामे में घुसने की कोशिश की. इस दौरान मार्शल ने उसके साथ मारपीट की है
सपा सुप्रीम अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे. इस दौरान सपा विधायकों की मार्शल और पुलिस के साथ झड़प हुई
विधानसभा के गेट नंबर एक पर शिवपाल यादव की अगुवाई में सपा विधायकों ने हाथ में तख्ती लेकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा तक जाने की कोशिश की. मार्शलों ने रोका तो मनोज पांडेय, मन्नू अंसारी समेत समाजवादी पार्टी के सभी विधायक धरने पर बैठ गए