- जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद दरभंगा की अक्षरा की खूब चर्चा हो रही है। हो भी क्यों ना, आईआईटी गुवाहाटी जोन से लड़कियों में जेईई एडवांस्ड की टॉपर जो बनी हैं, लेकिन उनकी चर्चा करने का यह कारण ही नहीं बल्कि एक और खास कारण है कि अक्षरा ने जेईई एडवांस्ड से पहले मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट में सफलता हासिल की है।अब मेडिकल और इंजीनियरिंग दोनों में एडमिशन लेने के लिए अक्षरा योग्य हैं। लेकिन अक्षरा ने मेडिकल को छोड़कर इंजीनियरिंग में करियर बनाने की सोची है।
पहले नीट और अब जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने वाली दरभंगा के राजकुमारगंज की रहने वाली अक्षरा इंजीनियर बनना चाहती हैं। सदर प्रखंड के गौसाघाट मध्य विद्यालय के प्राध्यापक रमेश साह की पुत्री अक्षरा ने कहा कि अभी उसने यह तय नहीं किया है कि वह एडमिशन कहां लेगी। हालांकि उसने कहा कि वह दिल्ली या मुम्बई के आईआईटी में नामांकन लेगी। वह कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहती है।
नीट क्वालीफाई करने के बावजूद आईआईटी में नामांकन लेने का फैसला करने के सवाल पर अक्षरा ने कहा कि उसे शुरू से ही गणित विषय में काफी रुचि है। बायोलॉजी विषय उसने शौकिया रखा था। उसने शुरू में ही यह फैसला कर लिया था कि उसे गणित विषय के साथ ही आगे बढ़ना है। अक्षरा ने बताया कि उन्होंने पूरे 2 साल अच्छे से मेहनत की। अक्षरा कहती हैं कि कुछ भी हो खुद पर भरोसा करके मेहनत करो। वे रात भर पढ़ाई करती थीं और फिर दिमाग को शांत रखने के लिए वो बीच-बीच में ब्रैक लेती थीं। हालांकि इस दौरान उसने ऑनलाइन भी कुछ पढ़ाई की थी। अक्षरा ने कहा कि वह नेशनल लेवल की केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी ओलंपियाड की विजेता भी रही हैं
।