मां बनने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है. बच्चा पैदा करने के बाद एक मां उसे देख कर इतना सुकून महसूस करती है कि उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है खुशी ऐसी होती है कि आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. न सिर्फ मां बल्कि एक पिता के लिए भी ये पल उतनी ही खुशी और सुकून वाला होता है. अपने बच्चे को पहली बार देखने के बाद उनकी भी आंखें डबडबा जाती हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपकी भी आंखें डबडबा जाएं
दरअसल, एक बच्चा पैदा होते ही अपनी मां से लिपट जाता है और उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं होता. अपने बच्चे को यूं लिपटा पाकर मां भी इतनी खुशी महसूस करती है कि वो वीडियो में साफ-साफ झलक रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कैसे अपनी मां से लिपटा हुआ है. वह उसे पकड़ कर रोए जा रहा है, लेकिन छोड़ नहीं रहा.
इस दौरान मां भी बहुत खुश लग रही है और बच्चे को ऐसा करते देख कर इमोशनल होते हुए अपनी आंखें बंद कर लेती है. ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. आमतौर पर पैदा होने के बाद बच्चे अपने हाथ-पैर हिला भी नहीं पाते, मां को पकड़ना को दूर की बात है, लेकिन इस वीडियो में जो देखने को मिल रहा है, वो काफी हैरान करने वाला और इमोशनल कर देने वाला नजारा है. लूडो खेलने के
The newborn baby who doesn't want to leave his mother…
Aweeeeeeeee ❤️pic.twitter.com/U39puexcQJ— The Figen (@TheFigen_) March 24, 2023
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘न्यूबॉर्न बेबी अपनी मां को छोड़ना नहीं चाहता’.
महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 88 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 16 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देख कर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘इससे ज्यादा खूबसूरत अहसास जिंदगी में और कुछ हो ही नहीं सकता’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये शानदार और दिल को छू लेने वाला वीडियो है’. हालांकि कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि बच्चे के हाथ को फोटोशॉप की मदद से बनाया गया है. बच्चों की तरह बॉल से खेलता दिखा छोटा हाथी, देख