लखनऊ 2 मई भाजपा प्रदेश मुख्यालय से आज बीजेपी की एक और लिस्ट जारी की गई जिसमें बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सीट एवं रायबरेली सीट से प्रत्याशियों की घोषणा की गई कैसरगंज से वर्धमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण को टिकट मिला जबकि रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया
कैसरगंज सीट से पार्टी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण का टिकट काट दिया है। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण को टिकट दी गई है। वहीं पार्टी ने रायबरेली सीट से पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है।
बता दें कि महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोपों के बाद से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ महीनों से विवादों में रहे हैं। इस विवाद का असर उनकी राजनीतिक यात्रा पर भी दिखा है। इसी वजह ले भाजपा ने अब उनकी जगह उनके बेटे को कैसरगंज से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान जारी है सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी सूझबूझ से प्रत्याशियों का चयन कर अपनी रणनीति को धार देती नजर आ रही है जिसमें कई राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर लगी है