30 मई लखनऊ सिविल कोर्ट लखनऊ में आज उस समय भगदड़ मच गई जब बिजली के पोल से एक बिजली का तार टूट कर वकीलों की खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर पड़ा जिससे कि उनमें आग लग गई और वह बुरी तरीके से जलने लगी आनन-फानन में दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा तब जाकर के आग पर काबू पाया जा सका गनीमत रही कि बिजली का तार खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिरा जिससे कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट में जब अधिवक्ता गण अपने मुकदमों को लेकर कोर्ट में व्यस्त थे तभी कोर्ट के बाहर पार्किंग में खड़ी अधिवक्ता गणों की गाड़ियों पर विद्युत विभाग के पोल से विद्युत चालित तार उनकी गाड़ियों पर गिर पड़ा जिससे की गाड़ियां बुरी तरीके से जलने लगे एक-एक कर जब कई गाड़ियों में आग की लपटें उठने लगी तब दमकल विभाग को सूचना दी गई और दमकल विभाग ने तत्परता से आकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तमाम अधिवक्ता गणों की गाड़ियों में काफी नुकसान हो चुका था गनीमत यह रही कि उस समय दुर्घटना स्थल पर भीड़भाड़ कम थी जिससे कि आग की चपेट में किसी व्यक्ति के आने की खबर नहीं है प्रथम दृष्टया एक बार फिर पावर कारपोरेशन की लापरवाही सामने आई है सिविल कोर्ट में आज भीषण हादसा होते-होते बचा यह दुर्घटना बड़ा रूप भी ले सकती थी यदि भीड़भाड़ के समय यह तार गिर जाता तू बड़ा हादसा होता अथवा दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाने में देर होती तो यह हादसा विकराल रूप ले लेता लेकिन मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने दमकल को तत्परता से सूचना दी और दमकल विभाग एवं मौजूद लोगों की सूझबूझ से एक बड़े हादसे को बचा लिया लेकिन फिर भी तमाम अधिवक्ताओं की गाड़ियां जलकर राख हो गई दुर्घटना के विषय में जो कोर्ट में उपस्थित अधिवक्ताओं को खबर मिली तो अपनी अपनी गाड़ियों की ओर तमाम लोग दौड़े जिससे कि अफरा तफरी का भी माहौल देखने को मिला