October 26, 2024 |

BREAKING NEWS

एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश प्रदेश के निवेशकों का 29 को मंथन

Media With You

Listen to this article

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है जिसको लेकर एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा लखनऊ के स्थानीय ताज होटल में 29 नवंबर को मंथन शिविर रखा गया है जिसमें देश विदेश के बड़े उद्योगपति भाग लेंगे

कहते हैं जब लक्ष्य बड़ा हो तो सोच भी बड़ी रखो इसी को चरितार्थ करते हुए एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने देश प्रदेश के तमाम बड़े उद्योगपतियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को एक ही फ्लोर पर एकत्रित करके एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन लखनऊ के ताज होटल में 29 नवंबर को किया जाना तय किया है पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम के चेयरमैन संजय सिन्हा ने बताया है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी सहित विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित 100 गणमान्य व्यक्ति एवं निवेशक उपस्थित होंगे और अपना प्रस्ताव देंगे

उत्तर प्रदेश की गैर सरकारी संस्था ने प्रदेश के 10000 करोड़ निवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें लक्ष्य को प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे इकोनॉमक पॉलिसी एंड टैक्सेशन कमेटी के चेयरमैन मनीष खेमका ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मैं प्रदेशभर की जानी-मानी उद्योगपति शामिल है दैनिक जागरण के संस्थापक संपादक नरेंद्र मोहन मोदीनगर के यू के. मोदी कानपुर के मिर्जा इंटरनेशनल के इरशाद मिर्जा गाजियाबाद राठी स्टील के अनिल राठी आदि नाम इस चेंबर की हिस्सा रहे हैं एवं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है चेंबर के इन्वेस्टमेंट प्रमोशन कमेटी के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार के प्रयास को देखते हुए देशभर के उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है जिससे कि हां ना केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नए प्रकार के रोजगार सर्जन का भी कार्य तेजी से हो सकेगा


 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.