निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बावजूद हिमाचल प्रदेश में अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए प्रत्याशियों की भरमार
कुल 412 प्रत्याशियों में 94 प्रत्याशी अपराधिक पृष्ठभूमि के
हिमाचल प्रदेश मैं होने वाली 12 नवंबर को चुनाव के लिए आज शाम 5:00 बजे तक प्रचार थम जाएगा साथ साथ प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता की है और सुरक्षा के मजबूत इंतजाम रखें पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही है निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं लेकिन खास बात यह है कि कुल नामांकन 412 में से 94 प्रत्याशी अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं जिनके ऊपर संगीन वारदातें दर्ज है अब ऐसे में सवाल उठता है क्या हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों की पहली पसंद अपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी हैं त्रिकोणीय संघर्ष के बीच भाजपा कांग्रेस और आप के राजनेता बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों मे हिमाचल प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त लूटपाट और माफिया गिरी से निजात दिलाने की बात करते आए हैं जबकि सत्य है कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए प्रत्याशियों पर जी भर कर दांव लगाया है
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बावजूद ऐसे प्रत्याशियों को जो अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं उन पर विश्वास जताने की आखिर राजनीतिक पार्टियों की क्या मजबूरी हो सकती है यह तो पता 8 दिसंबर के परिणाम आने के बाद ही चलेगा की जनता ने अपना भरोसा कहां जताया है लेकिन यहां एक बात तो तय है कि अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए प्रत्याशियों के मामले में चुनाव आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी को राजनीतिक पार्टियों ने ताक पर उठा कर रख दिया है