इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की
इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार चैंपियन बना पाकिस्तान की शर्मनाक हार
13 नवंबर रविवार को T20 फाइनल वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की हुए मुख्य मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स जिन्होंने 5 चौकों और एक छक्के की बदौलत 49 गेंदों में 51 रन बनाए तथा इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी झटका
यह वही बेन स्टोक्स 2016 में फाइनल मुकाबले के दौरान जिन की गेंदों पर वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने लगातार 4 छक्के जड़े और वह मैच इंग्लैंड हार गया लेकिन तब से लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए इंग्लैंड की टीम को विशेष योगदान भी दिया और आज सही मायने में इस जीत के नायक बनकर उभरे पाकिस्तान के 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआती टीम के बल्लेबाज लड़खड़ा गई आलम यह था कि 45 रनों के स्कोर पर 3 विकेट इंग्लैंड की टीम ने गंवा दिए थे जिससे पाकिस्तान द्वारा 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई लेकिन कुशलता का परिचय देते हुए बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम का एक चोर संभाले रखा और दूसरे बल्लेबाज के साथ लगातार रनों की साझेदारी को आगे बढ़ाया और फाइनल के मुकाबले मे अहम जीत दर्ज की