December 3, 2024 |

BREAKING NEWS

दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन में लगी आग

Media With You

Listen to this article

नई दिल्ली 15 अक्टूबर भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है

जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस की एक बोगी में भीषण आग लग गई. इससे बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है. सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस दौरान यात्रियों ने खुद की जान ट्रेन से कूद कर बचाई.

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके से आई तस्वीर और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक है. सीपीआरओ के मुताबिक, इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा था.

ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई और पावर ऑफ कराया गया. इसके बाद स्लीपर कोच में यात्रियों को उतार लिया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. हालांकि पहले खबर थी कि हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं और लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई

जले कोचेस को डिटैच कर नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को किया गया रवाना

बता दें कि नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के तीन बोगियों में आग लगी थी. इसमें से S 1, S 2 कोच पूरी तरह जल गए हैं. रेलवे के मुताबिक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जले तीनों कोचेस को डिटैच कर के ट्रेन को रवाना कर दिया गया है


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.