लखनऊ 10 अगस्त लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़ा हुआ एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है जिसमें 80 वर्ष के एक बुजुर्ग बार एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के खिलाफ मोर्चा खोलकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे हैं उनका कहना है कि एलडीए वीसी तथा अवैध निर्माण कर्ताओं की सांठगांठ से शहर में अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है
यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ विकास प्राधिकरण पर किसी आम शहरी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हो इस प्रकार की शिकायतों की बात तो आए दिन सुनाई पड़ जाती है लेकिन अबकी बार 80 वर्षीय एक बुजुर्ग इस भ्रष्टाचार के शिकार हुए हैं जोकि एलडीए के गेट पर उनके अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलकर न्याय की आस में बैठे हैं उनका कहना है कि जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी तब तक हम यही बैठेंगे अन्यथा आत्मदाह कर लेंगे
@LkoDevAuthority @DrIndramaniTri1 @LkoCp @AdminLKO @myogiadityanath @lkopolice इसपर क्या कहूँ, एक बूढा व्यक्ति जो अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर है, LDA दफ्तर के सामने समस्याओं को लेकर धरना दे रहा है, 2 दिन हो गए किसी को ये बुजुर्ग नही दिखा, क्या किसी अनहोनी का इंतज़ार हो रहा है? pic.twitter.com/ed7IOjs0b3
— KSHITIZ KANT (@KSHITIZKANT) August 8, 2023