भारत में फिटनेस बढ़ाने वाले इंजेक्शन लेते हैं खिलाड़ी इस रेस में स्टार खिलाड़ी भी शामिल-: चेतन शर्मा का सनसनीखेज खुलासा
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने सनसनी खेज खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे इंजेक्शनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एंटी डोपिंग टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आते यानी डोपिंग एजेसी नाडा और वाडा भी इन खिलाड़ियों की डोपिंग नहीं पकड़ पा रही है. चेतन शर्मा ने यह खुलासा जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में किया
उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी 80 से 85 फीसदी फिट होते हैं और इस आधार पर वे टीम इंडिया में खेलने के लिए फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सकते तो वे इंजेक्शन का सहारा लेकर फिटनेस टेस्ट पास कर जाते हैं
ये खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलने के लालच में अनफिट होने के बावजूद फिटनेस टेस्ट से पहले ऐसे इंजेक्शन लेते हैं, जिससे उनकी शारीरिक क्षमताएं बढ़ती हैं और डोपिंग टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आती. इन खास तरह के इंजेक्शन के दम पर वे ये फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं. भारतीय टीम इतना कॉम्पिटीशन है कि कोई भी खिलाड़ी अब अपनी जगह नहीं छोड़ना चाहता. ऐसे में वे अपनी छोटी-मोटी चोटों को छिपाने की कोशिश करते हैं
Zee News पर बड़ा खुलासा LIVE: क्या टीम इंडिया में फिटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन वाला खेल खेला जा रहा है?#GameOver @preetiddahiya @DChaurasia2312 pic.twitter.com/0nR7RAm54D
— Zee News (@ZeeNews) February 14, 2023
उन्होंने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrahg) की चोट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि बीते साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर थी लेकिन उनकी फिटनेस के साथ जल्दबाजी की गई और इस अहम टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए फिट घोषित किया गया
लेकिन इस सीरीज में ही बुमराह की वही चोट फिर से उबर आई और वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. इसके बाद से बुमराह अभी तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्हें इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह दी गई थी लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही वह एक बार फिर उसी पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए
हालांकि अपने इस स्टिंग में चेतन शर्मा ने किसी भी खिलाड़ी का खुलकर नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि डोपिंग का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों में बड़े नाम भी शामिल हैं