October 26, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2 चरणों में संपन्न होगा प्रथम चरण 4 मई द्वितीय चरण 11 मई तथा परिणाम 13 मई को आएंगे

Media With You

Listen to this article

लखनऊ 9 अप्रैल उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई जिसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता उत्तर प्रदेश राज्य में लागू हो चुकी है उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाएंगे प्रथम चरण 4 मई 2023 को तथा द्वितीय चरण 11 मई 2023 को संपन्न होगा जबकि वोटों की गिनती एवं परिणाम का दिन 13 मई 2023 को निर्धारित किया गया है इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता पूरे प्रदेश में प्रभावी  हो जाएगी

इससे पूर्व आरक्षण के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट लखनऊ बेंच द्वारा दिए गए फैसले के अनुरूप आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया था शांतिपूर्ण ढंग से प्रदेश में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी को लेकर आयोग ने 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात साझा की थी

कुल मिलाकर पिछड़ा वर्ग आरक्षण की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव अपने तयशुदा ता समय से लेट जरूर हुआ है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए लखनऊ हाई कोर्ट बेंच ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्वाचित पिछड़ा वर्ग आयोग के फैसले को सही ठहराया था जिसकी अनुरूप पुणे राज्य सरकार द्वारा आरक्षण के रोस्टर की स्थिति स्पष्ट की गई और जब इस फैसले से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया तो तत्काल देर शाम 9 अप्रैल को ही राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य में निकाय चुनाव कराने की घोषणा कर दी

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा जिसमें की प्रथम चरण 4 मई 2000 23 को

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में मतदान होगा

दूसरा चरणः-11 मई 2023

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर जनपद में मतदान संपन्न होगा


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.