December 5, 2024 |

BREAKING NEWS

अरब सागर में वाणिज्यिक पोत पर हमले के बाद भारत ने फुर्ती से उठाए कदम,

Media With You

Listen to this article

नई दिल्ली 24 दिसंबर अरब सागर में शनिवार को एक वाणिज्यिक पोत एमटी केम प्लूटो पर संदिग्ध ड्रोन से हमला होने की खबर सामने आई। इस हमले के कारण एक टैंकर में आग लग गई थी। हालांकि, जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया गया था।

इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी। इस मामले को लेकर अब भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी किया है और विस्तार से बताया है कि कल की घटना में क्या हुआ।

बयान में कहा गया, भारतीय नौसेना के मिशन अरब सागर में तैनात प्लेटफॉर्म से समुद्री घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हैं। इसमें एमटी केम प्लूटो पर मिसाइल या ड्रोन हमला भी शामिल है। शनिवार को करीब पौने आठ बजे इससे एक वस्तु टकराई था, जिसके बाद आग लग गई थी। यह मिसाइल या ड्रोन होने की संभावना है। वाणिज्यिक पोत में चालक दल के 22 सदस्य (21 भारतीय और एक वियतनामी) थे।

इसमें आगे कहा गया, हालात पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय नौसेना ने नियमित निगरानी के लिए क्षेत्र में तैनात एक समुद्री गश्ती विमान को डायवर्ट किया। नौसेना ने स्थिति का आकलन करने और एमटी केम प्लूटो को मदद प्रदान करने के लिए अपने मोरमुगाओ जहाज को भी डायवर्ट किया। समुद्री गश्ती विमान ने शनिवार की दोपहर एक बजकर पंद्रह मिनट पर एमटी केम प्लूटो के ऊपर उड़ान भरी और चालक दल से संपर्क स्थापित किया। चालक दल ने बताया कि सभी 22 सदस्य सुरक्षित हैं और आग बुझा दी गई है। नौसेना ने जरूरी मदद देने के लिए स”भी भारतीय समुद्री एजेंसियों की स्थिति का भी विवरण दिया।

नौसेना ने बताया कि शनिवार को शाम साढ़े सात बजे एमटी केम प्लूटो के साथ संचार स्थापित किया गया। ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी मदद की जरूरत है या नहीं। घटनास्थल पर मौजूद सीजीएस विक्रम को जहाज को मुंबई ले जाने का निर्देश दिया गया


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.