December 4, 2024 |

BREAKING NEWS

सड़क पर गड्ढे से हुए हादसों में f.i.r. के निर्देश कर्नाटक हाई कोर्ट सख्त

Media With You

Listen to this article

कर्नाटक हाईकर्ट की किनागी खंडपीठ ने बेंगलुरु की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने में निगम अधिकारियों की लापरवाही को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए एवं फैसला दिया है कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि सड़कों पर गड्ढों के कारण यदि कोई दुर्घटना होती है तो पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकता है ऐसे मामलों में पुलिस को तकनीकी पहलुओं की आड़ में नहीं छोड़ना चाहिए उसे एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच करनी चाहिए

इस समस्या पर ध्यान देते हुए सड़क निर्माण के समय जिम्मेदार लोगों की तरफ कर्नाटक हाईकोर्ट का ध्यान तब गया जब वह एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था  मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी बरले तथा न्यायाधीश अशोक दास की खंडपीठ ने प्रतिवादी के रूप में गृह विभाग को शामिल करने को कहा है साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कहा है कि वह बेंगलुरु महानगर पालिका द्वारा भरे गए गड्ढों का सर्वेक्षण कर 8 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करें मामले की सुनवाई 6 फरवरी को होगी सड़क के गड्ढों पर हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए कहां है कि गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं में चोट लगने या मौत होने की जब भी शिकायत मिले तो पुलिस अधिकारी तुरंत प्राथमिकी दर्ज करें और उसकी यथासंभव जांच करें सड़क दुर्घटना से हुए जानमाल के नुकसान को अब परिजन सड़क निर्माण में शामिल लोगों को भी कानून प्रतिवादी बना सकते हैं बहुत समय पहले की बात नहीं है जब इसी प्रकार की एक दुर्घटना में उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई थी इस मामले में गाड़ी चला रही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनाहिता पंडोले के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.