मोदी ने दिया शेयर मार्केट का गुरु मंत्र, बोले-‘जिन सरकारी कंपनियों को ये गाली दें, उनमें दांव लगा दीजिए’
नई दिल्ली 10 अगस्त लोकसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्ष पर कई निशाने साधे। साथ ही शेयर मार्केट में दांव लगाने का गुरु मंत्र भी दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने एलआईसी में पैसा डूबने की खबरों की हकीकत बताई और बोले कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों को ये गुरु मंत्र है कि जिन सरकारी कंपनियों को ये गाली दें, उनमें दांव लगा दीजिए।
इससे पहले पीएम मोदी बोले कि आज देश का हर तरफ मंगल हो रहा है। जय जयकार हो रहा है। बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जब कुछ शुभ होता है, तो काला टीका लगा देते हैं, आज जब देश आगे बढ़ रहा है तो आपने काले कपड़े पहनकर इसमें भी मंगल किया, आपका धन्यवाद है।
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं। भगवान की मर्जी होती है कि वे किसी ना किसी के माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं आशीर्वाद मानता हूं कि भगवान ने ईश्वर को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए।
2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था कि विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। मैंने तब भी कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार नहीं बल्कि उन्हीं का फ्लोर टेस्ट हुआ।
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान में ये साबित भी हो गया था। जनता ने भी इनके लिए पूरी ताकत से अविश्वास घोषित कर दिया। तभी तो लोकसभा चुनाव में एनडीए और भाजपा को ज्यादा सीटें मिली। एक तरह से विप्क्ष का अविशवास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर कई निशाने साधे। बोले कि विपक्ष को गरीब की भूख की चिंता नहीं। सत्ता की भूख चिंता है। जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं। ये लोग तैयारी करके नहीं आते। मैंने इन्हें तैयारी के लिए पांच साल दिए थे।