December 3, 2024 |

BREAKING NEWS

ED की पूछताछ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

Media With You

Listen to this article

नई दिल्ली 21 मार्च दिल्ली हाईकोर्ट में राहत नहीं मिलने के बाद दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी की टीम ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं केजरीवाल प्रकरण से जुड़ी  जानकारी…

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में चेन्नई के एक रियल इस्टेट समूह के अलावा अन्नाद्रमुक नेता विजय भास्कर के खिलाफ छापेमारी की।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च न्यायालय में अपील की है कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न की जाए, वह ईडी की जांच में शामिल होना और सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ईडी कोई स्वतंत्र एजेंसी नहीं है, वह केजरीवाल को गिरफ्तार करना और उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

खरगे ने कहा, लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य। सभी के पास एक जैसे संसाधन हो।

दूसरों को असहाय बनाकर चुनाव लड़ना ठीक नहीं।

चुनावी बॉण्ड से देश की छवि खराब हुई। सत्ताधारी दलों ने करोड़ों रुपए से खाता भरा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉण्ड को गैर कानूनी कहा।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार को भांपते हुए हताशा होकर बहाना बनाने का प्रयास किया है। कांग्रेस को विनम्रतापूर्वक एक सलाह है कि जितना अधिक राहुल गांधी को बोलने दिया जाएगा, उतना ही आपकी जमीन खिसकती जाएगी।दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरवाल को दिया बड़ा झटका, गिरफ्तारी से नहीं मिली राहत, प्रवर्तन निदेशालय को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का समय मिला।‍गिरफ्तारी की साजिश : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कड़े विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम राहत अर्जी को खारिज नहीं करना और इस पर बाद में सुनवाई करने के लिए उच्च न्यायालय का सहमत होना उनके लिए एक बड़ी जीत है। हालांकि केजरीवाल के आवास के बाहर आतिशी ने कहा कि सीएम को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है। हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती : केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया था। अभिषेक मनु सिंघवी केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले में केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इंकार कर दिया था। ईडी दफ्तर के बाहर धारा 144 : ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई साथ ही धारा 144 भी लगाई। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स तैनात। पीएमएलए एक्ट 50 के तहत ईडी कर रही है मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ। ईडी ने केजरीवाल को फोन जब्त किया।

2घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया।

-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कई विधायकों सहित कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

-दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। यदि गिरफ्तारी होती है तो वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।

-इस बीच, आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- – केजरीवाल ही हैं मोदी का एकमात्र विकल्प, इसलिए केजरीवाल से इतना डरता है Modi? तानाशाहों, कान खोलकर सुन लो: Kejriwal के शरीर को तो गिरफ़्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ़्तार करोगे?


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.