नई दिल्ली 1 जनवरी संसद हमले का आरोपी आतंक का आका मसूद अजहर के मारे जाने की खबर सामने आई है। अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की कंधार में अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए बम विस्फोट में मौत हो गई है।
बम कार के केबिन के दाहिने दरवाजे के पास विस्फोट हुआ। हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट में लगी चोटों के कारण आतंकी की मौत हो गई है।
जैश ए मोहम्मद एक पाकिस्तानी जिहादी संगठन है जिसके आतंकी जम्मू कश्मीर समेत भारत के कई राज्यों में आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं। मार्च में इसकी स्थापना साल 2000 में मसूद अजहर ने की थी। जनवरी 2002 में जब इसे पाकिस्तान की सरकार ने बैन कर दिया तब जैश ए मोहम्मद ने अपना नाम बदलकर खुद्दाम उल इस्लाम कर लिया था।
BIG BREAKING NEWS – As per unconfirmed reports, Most wanted terrorist, Kandhar hijacker Masood Azhar, has been kiIIIed in a bomb expIosion by UNKNOWN MEN at 5 am 🔥🔥
He was going back from Bhawalpur mosque. UNKNOWN MEN working even on New Year day ⚡
He was the chief of Terror… pic.twitter.com/XG97TMmIE8
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 1, 2024