प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया की राजधानी वाली रवाना जी-20 देशों की बैठक के साथ-साथ लेंगे कई कार्यक्रमों में हिस्सा
15-16 नवंबर को बाली में जी-20 की एक अहम बैठक होने वाली है जिसमें 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली में करीब 45 घंटे तक रुकेंगे वहां जी 20 शिखर सम्मेलन के साथ-साथ लगभग 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे जी 20 शिखर सम्मेलन की बैठक इसलिए भी भारत के लिए अहम है की 2023सितंबर में होने वाली बैठक की अगुवाई भारत कर रहा है इस बैठक के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राष्ट्र अध्यक्षों को भारत आने का न्योता देंगे रूस यूक्रेन वार सहित भारत चीन के मध्य उपजे हालात और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की भूमिका आदि मुद्दे हो सकते हैं जी-20 शिखर सम्मेलन का अहम हिस्सा
रविवार को विदेश सचिव क्वात्रा ने पीएम के दौरे से संबंध में जानकारी देते हुए बताया था कि मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख मुद्दों सुरक्षा खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य में भाग लेंगे 15 और 16 नवंबर को शिखर सम्मेलन आयोजित होगा वार्षिक सभा के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्ष g20 प्रेसिडेंसी को भारत को सौंपेंगे शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों सहित 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी कई नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे जिसमें शी जिनपिंग के साथ बैठक होगी या नहीं यह अभी तय नहीं है श्री क्वात्रा ने आगे कहा कि वह लगभग 10 राष्ट्र अध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे बैठकों में विकास को लेकर चर्चा की जाएगी इससे पहले मोदी और शी जिनपिंग ने सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था हालांकि उनके बीच ना तो कोई द्विपक्षीय बैठक हुई थी और ना कोई मुलाकात
उन्होंने बताया कि श्री मोदी g20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था समेत प्रमुख मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे इसमें ऊर्जा पर्यावरण कृषि कृषि स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित मुद्दे प्रस्तावित हैं वैश्विक चुनौतियों को लेकर चर्चा होगी महामारी के बाद आर्थिक सुधार वैश्विक दक्षिण के देशों में और कमजोरियां यूरोप में चल रहे संघर्ष और इसके प्रभाव दुनिया के सभी देशों पर खाद्य सुरक्षा चुनौतियों ऊर्जा संकट और मुद्रास्फीति जैसे प्रभावों पर बातचीत होगी इन चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए बहुपक्षीय सहयोग के महत्व पर भी बात करेंगे
विदेश सचिव श्री क्वात्रा ने कहा कि शिखर सम्मेलन भारत के लिए इसलिए विशेष है क्योंकि यह 1 दिसंबर से 1 साल के लिए भारत जी ग्रुप की अध्यक्षता करेगा वाली में भारत को इसकी अध्यक्षता सौंपी जाएगी प्रधानमंत्री श्री मोदी समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से जी-20 की अध्यक्षता प्राप्त करेंगे भारत सितंबर 2023 में अगले g20 शिखर सम्मेलन का आयोजन मेजबानी करेगा