लखनऊ 4 सितंबर प्रतिष्ठित सोनी कंपनी के सर्विस सेंटर कंट्री हेड मिस्टर विशाल माथुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोनी कंपनी के अंत्यआधुनिक कैमरे अल्फा सीरीज की रिपेयरिंग अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संभव होगी इससे उपभोक्ताओं को कम समय में उनके प्रोडक्ट की रिपेयरिंग के साथ डिलीवरी सुनिश्चित की जा सकती है
सोनी सर्विस की कंट्री हेड मिस्टर माथुर आज लखनऊ में महानगर स्थित शरद चंद्र की सोनी सर्विस सेंटर पर अल्फा सीरीज की रिपेयरिंग सेंटर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मिस्टर माथुर ने इस बात की घोषणा की सोनी प्रोडक्ट सर्विस एवं गुणवत्ता के मामले में उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा उतरा है हमारी टीम ने प्रयास किया है कि उपभोक्ताओं को तय समय में उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी रिपेयरिंग के साथ दी जा सके कुछ तकनीकी आधार पर एडवांस कैटिगरी के अल्फा कैमरे को लेकर प्रोडक्ट दिल्ली केंद्र भेजना पड़ता था लेकिन अब से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की यही लखनऊ में एडवांस टेक्नोलॉजी के सभी कमरों का रिपेयरिंग की जा सके एवं तय समय में उनको वापस कस्टमर तक पहुंचा जा सके इसके लिए लखनऊ महानगर स्थित सर चंद्र के रिपेयरिंग सेंटर को सोनी इंडिया ने चयन करते हुए उसको अपग्रेड 3 सीरीज में कन्वर्ट किया है जिससे कि हम अपने सभी उपभोक्ताओं को सर्विस और अच्छी दे सकेंगे इस अवसर पर सर्विस सेंटर के जीएम मिस्टर सुरेंद्र सांवरिया तथा चरणजीत सिंह आरसीएम ऋषभ जायसवाल एवं मिस्टर रजा व मैनेजर मनीष अवस्थी मौजूद रह कार्यक्रम के समापन पर सोनी कंपनी की तरफ से आए हुए सभी व्यक्ति एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से आए हुए तमाम फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूटर्स को कार्यक्रम संचालक शरद चंद्र की तरफ से सोल उड़ाकर सम्मानित किया गया इसमें कुछ मीडिया के गण मान्य व्यक्ति भी शामिल हुए