October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

रोडवेज बसों का सफर 24 प्रतिशत महंगा

Media With You

Listen to this article
  • रोडवेज बसों का सफर महंगा होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सोमवार को बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है फरवरी के दूसरे सप्ताह से नई दरें लागू करने की तैयारी है। अभी रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी है, जिसे 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस तरह नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो जाएगा।

इस तरह 100 किमी के लिए 25 रुपये अधिक देने होंगे। रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी तीन वर्ष बाद हो रही है। इसके पहले 2020 में 20 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई थी। निगम अधिकारियों ने परिवहन निगम बोर्ड व उच्च स्तर से सहमति से लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा। सोमवार की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। निगम की ओर से कहा कि उसकी आर्थिक हालत खस्ता है।

बस बेड़े का सुदृढ़ीकरण व नियमित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कोरोना काल में बेड़े में नई बसें न शामिल होने और लंबे समय तक संचालन न होने से निगम की हालत बिगड़ी है। बसों की संचालन लागत बढ़ रही है। इस पर एसटीए ने निगम के प्रस्ताव 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी किराया बढ़ाने पर मुहर लगा दी। निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि किराया बढ़ोतरी का आदेश जल्द जारी होगा।

आटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने शहरों में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सौंपा था। उस पर भी एसटीए ने मुहर लगा दी है। किराया कितना बढ़ेगा अभी तक स्पष्ट नहीं है, प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है। विभाग जल्द अधिसूचना जारी करेगापरिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में परिवहन निगम के प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। इसी तरह शहर में आटो रिक्शा का किराया बढ़ाने पर भी मुहर लगी है।

पिछले 10 वर्षों में हर साल किराया बढ़ता रहा है, कई वर्षों में किराये में बढ़ोतरी दो-दो बार हुई है लेकिन, इधर तीन साल से किराया न बढ़ने से निगम का घाटा दिसंबर 2022 तक 210 करोड़ हो चुका है।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.