24 दिसंबर मथुरा जनपद के धर्मस्थल वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए तैनात निजी सुरक्षाकर्मी और भगवान के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं के बीच जमकर लात घुसा की मारपीट हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल इस घटना को किसी श्रद्धालु ने ही अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसमें श्रद्धालुओं और तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो रही है
दूसर अच्छा कर्मी मंदिर परिसर में फोटो क्लिक कर रहे थे जबकि श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने में जुटे एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से रोका इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है यह पहला मौका नहीं है जब इस टाइप की अव्यवस्थाओं और अभद्रता ओं को लेकर श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हूं इससे पहले भी मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं बहुत दिन पुरानी बात नहीं है जब इसी वर्ष अगस्त माह में श्री कृष्ण जन्म उत्सव के दौरान हुई भगदड़ में दम घुटने के कारण श्रद्धालु की मौत तक हो गई थी इस टाइप के दर्दनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखी गई दर्शन ठाकुर बांके बिहारी लाल के दर्शन की भारी भीड़ होती है जबकि मंदिर का गर्भ ग्रह परिसर का भी छोटा तथा जाने का रास्ता भी संकीर्ण है जिससे कि आए दिन भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस बात को लेकर प्रशासन ने चिंताएं तो कई बार जाहिर की है लेकिन कोई ठोस और पुख्ता व्यवस्था आज तक नहीं बन पाई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को इन सब मुद्दों को लेकर गहनता से अध्ययन करना होगा एवं जिम्मेदारों के हाथों में व्यवस्थाएं सोपनी होंगी इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो जिम्मेदारों को अपनी भूमिका निभानी होगी तभी इस प्रकार की घटनाएं रुक सकती हैं
आपको बताते चलें कि मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार से श्रद्धालु आए दिन आहत होते रहते हैं सुरक्षाकर्मियों की श्रद्धालुओं के साथ आए दिन होने वाली बदसलूकी से वहां के मंत्र प्रशासन जानते हुए भी अनजान बना रहता है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है