October 23, 2024 |

BREAKING NEWS

घोसी में सपा ने लहराया परचम, जानें- उपचुनाव में किस पार्टी को मिली जीत, किससे छिनी सीट

Media With You

Listen to this article

लखनऊ 8 सितंबर राष्ट्र के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित सीट यूपी के घोसी विधानसभा है, जहां समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से 35 हजार वोटों से अधिक की बढ़त बना ली है

उनकी जीत तय ही है. फिलहाल गिनती जारी है. दरअसल, 5 सितंबर को पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. इन सभी सीटों के नतीजे आज 8 सितंबर को सामने आए हैं

इन सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को INDIA गठबंधन के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने दलों के साथ आने और फिर INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भा राज्य में पहला चुनाव था

घोसी उपचुनाव में सपा की बड़ी जीत

उत्तर प्रदेश में घोसी का उपचुनाव सबसे ज्यादा चर्चा में था. मऊ जिले की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था, जिसमें समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था. घोसी में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 95 हजार मुस्लिम, 90 हजार दलित, 50 हजार राजभर, 50 हजार चौहान, 30 हजार बनिया, 19 हजार निषाद, 15 हजार क्षत्रिय, 15 हजार कोइरी, 14 हजार भूमिहार, 7 हजार ब्राह्मण, 5 हजार कुम्हार हैं

 

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.