कई देशों में वक्त वक्त पर सेकेंड वर्ल्ड वॉर से जुड़े बम बरामद होते रहे हैं. जानकारों का मनाना है कि आज भी कई देशों में हजारों बिना फटे बम पड़े हुए हैं यानी कि जिंदा बम अब जो ताजा मामला सामने आ रहा है वह ग्रेट ब्रिटेन से जुड़ा है जानकारी के मुताबिक ग्रेट ब्रिटेन से प्राप्त जिंदा बम को डिफ्यूज करते समय वह फट गया जिसके धमाके से आसपास के मकान वह ऐसी इलाके तथा कई किलोमीटर तक की धरती थर्रा गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बेहद चौंकाने वाला है. ब्रिटेन के ग्रेट यारमाउथ में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान का एक बम मिला, जो डिफ्यूज करने के दौरान फट गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये बम विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी
चश्मदीदों ने बताया कि जब बम ब्लास्ट हुआ तो उसका कंपन कई किलोमीटर दूर इमारतों तक महसूस हुआ. नोरफोक पुलिस ने एक घटना की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. हालांकि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस बम की खोज येरे नदी के पार तीसरे क्रॉसिंग पर काम कर रहे एक ठेकेदार ने की थी
The unexploded bomb in #GreatYarmouth detonated earlier during work to disarm it. Our drone captured the moment. We can confirm that no one was injured. Public safety has been at the heart of our decision making all the way through this operation, which we know has been lengthy. pic.twitter.com/9SaeYmHkrb
— Norfolk Police (@NorfolkPolice) February 10, 2023
घटना ड्रोन कैमरे में कैद
नोरफोक पुलिस ने बताया कि बम को डिफ्यूज किया जा रहा था, तभी इसमें धमाका हो गया और घटना का वीडियो ड्रोन कैमरे में कैद हो गया. नोरफोक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि कोई घायल नहीं हुआ. सार्वजनिक सुरक्षा हमारे अंडर थी. हम जानते हैं कि यह ऑपरेशन कितना लंबा रहा है
डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट
बम मिलने के बाद इसकी जानकारी आपातकालीन सेवाओं और एजेंसियों को दी गई. इसके बाद जब एजेंसियां इस बम को डिफ्यूज कर रही थीं, तो इसमें धमाका हो गया. बम को डिफ्यूजकरने से पहले अधिकारियों ने इमारत और आस पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया और सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया