December 3, 2024 |

BREAKING NEWS

ड्राइवर की ड्यूटी हुई खत्म तो बीच राह में रोकी ट्रेन! फंसे हजारों यात्री

Media With You

Listen to this article

लखनऊ 30 नवंबर उत्तर प्रदेश  के बाराबंकी में बुधवार को हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ. दो ट्रेनों को खड़ी कर लोको पायलट सोने चले गए. एक ट्रेन करीब चार घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. दूसरी ट्रेन के यात्री भी दो घंटे से ज्यादा हलकान होते रहे. ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. मामला बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन का है. ट्रेन नंबर 02553 यात्रियों को सहरसा से लेकर नई दिल्ली के लिए जा रही थी

ड्यूटी खत्म होने के बाद खड़ी कर दी ट्रेन

दोपहार करीब 1 बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंची सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का लोको पायलट ट्रेन से उतरकर आराम करने चला गया. ट्रेन के काफी देर तक रुके रहने का माजरा यात्रियों को समझ नहीं आया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछताछ की. पता चला कि ट्रेन के लोको पायलट की ड्यूटी खत्म हो गई है. इसलिए ट्रेन को आगे ले जाने से इनकार कर दिया है

स्टेशन पर मुसाफिर घंटों करते रहे इंतजार

यात्रियों ने दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने को कहा. स्टेशन मास्टर ने यात्रियों के सवाल का जवाब नहीं दिया. स्टेशन मास्टर के रवैयै से नाराज हजारों यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. नाराज यात्रियों ने दूसरी ट्रेन को जबरदस्ती रुकवा दिया. स्थिति बिगड़ता देखकर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची. रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. बवाल बढ़ता देख अधिकारियों ने ट्रेन के ड्राइवर को समझा-बुझाया

अधिकारियों ने लोको पायलट से की मिन्नत

अधिकारियों की मिन्नत पर ड्राइवर ट्रेन को आगे ले जाने के लिए तैयार हुआ. सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस की रवानगी पर रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. कुछ देर बाद अधिकारियों की मुश्किल एक बार फिर शुरू हो गई. बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने शाम करीब 5 बजे 15205 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को लाकर खड़ी कर दिया. काफी देर होने के बाद यात्रियों ने ट्रेन आगे नहीं बढ़ने की वजह का पता लगाया

पता चला कि लोको पायलट ने ड्यूटी खत्म होने के बाद ट्रेन को आगे ले जाने से इनकार कर दिया है. हवाला दिया गया कि लोको पायलट को नींद आ रही थी. दूसरी ट्रेन के घंटों खड़ी होने की जानकारी से रेलवे प्रशासन के होश उड़ गए. गुस्साए यात्रियों ने भी रेलवे स्टेशन पर बवाल काटना शुरू कर दिया. यात्रियों का हंगामा बढ़ता देख रेलवे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.