उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की मुहिम को गति देते हुए उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के रूप में विभागीय मंत्री और अधिकारी गण आजकल निवेशकों को लुभाने विदेशी दौरे पर हैं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को उत्तर प्रदेश में आमंत्रित करने के लिए लंदन पहुंचे योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार जिनका हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचकर अप्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधि मंडल ने अभूतपूर्व स्वागत किया
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के यूके चैप्टर के नेशनल प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियों को लेकर योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रमुख अधिकारियों की 8 टीमें 18 देशों की यात्रा पर रवाना हो रही है इसी क्रम में यह पहली टीम 8 दिसंबर को लंदन पहुंची थी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ही अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार की मौजूदगी से लंदन के निवेशक खासे उत्साहित हैं उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकोनामी बनाने के प्रयास में हमेशा सहयोगी रहे ग्लोबल टैक्स पर ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष खेमका ने जानकारी देते हुए बताया है कि लंदन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का एक केंद्र रहा है साथ ही यहां भारत के लक्ष्मी निवास मित्तल हिंदुजा बंधु लॉर्ड स्वराज पाल लोड रोमी रेजर जैसे अनेक प्रतिष्ठित प्रवासी उद्योगपतियों की बड़ी संख्या है उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्री खन्ना तथा अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार के नेतृत्व में ब्रिटेन भेजना योगी सरकार का यह कदम सराहनीय है और आशा करता हूं कि उत्तर प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर सम्मिट को तथा सरकार की कार्यकुशलता को निवेशकों के लिए विशेष पैकेज को लंदन के उद्योगपतियों को बताने में तथा उन को लुभाने में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी तत्कालीन उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना ने लंदन दौरे से निवेश जुटाने में अहम भूमिका निभाई थी
लंदन में योगी सरकार के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के राजेश विश्वकर्मा रंजीत कुमार मधुरेश मिश्रा सुमित जालान अमित अग्रवाल मनीष गुप्ता रश्मि मिश्रा विपुल भूटानी तथा सिलाई ऑफ एयरलाइंस कि महेंद्र सिंह जडेजा समेत अनेक प्रवासी भारतीय शामिल थे