November 21, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तर प्रदेश सरकार का 6.50 लाख करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश हर जिले में मेडिकल कॉलेज के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहीं यह बड़ी बात आइए जाने

Media With You

Listen to this article

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साल 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव काली शेरवानी पहुंचकर विधानसभा पहुंचे

सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही बताया कि इस साल का यूपी का बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का है. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश के इन्वेसट्रस समिट में लगभग 33.5 लाख करोड़ रुपये के 19 हजार से ज्यादा समझौते किए गए

बजट सत्र के लिए काली शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री प्रदेश को 1 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे. इस सरकार के पिछले 6 बजट में किसानों के लिए कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे भी हल नहीं हुए.’

850 करोड़ से पुलिस कमिश्नरेट को मिलेगा अपना कार्यालय- एसडीआरएफ काे नये वाहनों के लिए मिले 10 करोड़लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता संभालते ही प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिखाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बजट की बड़ी बातें:

यूपी के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये का प्रावधान.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए PAC की 3 महिला बटैलियन का गठन किया जा रहा है.

कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य.

2017 से अभी तक गन्ना किसानों को 1,96,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है. स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 12 हजार 650 करोड़ रुपये.

कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 585 करोड़ रुपये का ऐलान.

वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ रुपये का इंतजाम.

मदरसों में आधुनिक विषयों की पढ़ाई का इंतजाम. बीएड टीचर को 12 हजार रुपये का मानदेय. ग्रेजुएट टीचर को 6000 रुपये महीने.

अन्नपूर्ति योजना के लिए 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इंतजाम.

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 3,047 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

रोडेवज बस की दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को अब 7.50 लाख रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि 5 लाख रुपये

इसी का नतीजा है कि जिस प्रदेश को वर्ष 2017 से पहले पूरे देश में लचर और बीमारू कानून व्यवस्था के जाना जाता था, आज उसी उत्तर प्रदेश को मजबूत कानून व्यवस्था के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी सराहना मिल रही है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने से देश ही नहीं, विदेशी निवेशक उद्योग स्थापित करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।योगी सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने और उसके प्रभावी नियंत्रण के लिए 2260 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि दी है, इससे जहां पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी आवास की सुविधा मिलेगी। वहीं, विभिन्न जिलों के कमिश्नरेट कार्यालय अपनी भूमि पर संचालित होंगे।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ आबादी को सुरक्षित माहौल देने, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के साथ पुलिस व्यवस्था को और अधिक सक्षम एवं सुदृढ़ करना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके साथ ही महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों को नियन्त्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करके उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के प्रति योगी सरकार निरन्तर प्रयासरत है।

साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचा समाजवादी पार्टी के नेता जाहिद बेग. उन्होंने कहा, ‘शेरवानी पहनने का मकसद यह दिखाना है कि कुर्ता, शेरवानी और धोती पहनने वाले लोगों ने हमें आजादी दिलाई है. मैं योगी आदित्यनाथ के लिए गुलाब लेकर आया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं

देश की जीडीपी में यूपी का योगदान 8 प्रतिशत से ज्यादा है. साल 2021-22 में राज्य की जीडीपी में 16.8 प्रतिथत की बढ़ोतरी हुई जो कि देश की जीडीपी के ग्रोथ रेट से भी ज्यादा थी


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.