October 26, 2024 |

BREAKING NEWS

गौशाला का ताला तोड़कर 14 गायों को मार डाला, पिता-पुत्र को चाकू गोंदा, फिर मांस लादकर फरार

Media With You

Listen to this article

लखनऊ उत्तर प्रदेश किस जनपद एटा में गो तस्करों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पंवास की गोशाला में मंगलवार की आधी रात बड़ी संख्या में घुसकर 14 गायें काट डालीं। वहां काम करने वाले पिता-पुत्र विरोध ने किया तो उन्हें चाकू से गोद दिया।

पिता की हालत गंभीर है। उसे सैफई रेफर किया गया है। पुलिस को गोवंशों के अवशेष मिले है, जबकि 27 गायें कम मिलीं। 30 गोतस्करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र स्थित गांव पंवास के नाम से लखमीपुर गांव में गोशाला है। इसमें बतौर केयरटेकर उदयपाल सिंह रहते है। मंगलवार की शाम वे घर जा चुके थे। रात को करीब 30 गोतस्कर गोशाला पर पहुंच गए। उसका ताला तोड़कर गायों को निकाला और गेट पर ही काटने लगे। रात करीब 12 बजे लखमीपुर निवासी ह्रदेश चौहान अपने पुत्र शिवम चौहान के साथ डेयरी पर काम करने के बाद साइकिल से गांव लौट रहे थे।

उनको एक तस्कर ने रोक लिया। साइकिल रुकते ही तस्करों मिलकर दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। हृदेश के सिर में चाकू मारे और बेटे शिवम पर भी वार कर उसका गला दबा दिया।।दोनों को रस्सी बांधकर एक तरफ डाल दिया। इसी दौरान दोस्त की शादी में शामिल होकर गांव का गौरव सोलंकी लौट रहा था तो तस्करों ने उसे भी पीटकर हाथ-पैर बांध दिए। शिवम से मोबाइल, नकदी तथा गौरव से सोने की चेन, 14 हजार निकाल लिए। करीब एक घंटे वारदात करने के बाद गो तस्कर फरार हो गए।

जाते समय तस्करों ने मोबाइल दे दिया था, लेकिन बाद में मोबाइल से सूचना न दे दे यह कहते एक तस्कर लौटा और फोन ले जाने लगा। इतने में शिवम ने हाथ-पैर खोले और तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा। इसके बाद तीनों बंधन खोलकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जानकारी दी।

रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अफसरों के अलावा हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी भी रात में ही मौके पर पहुंच गए। सुबह-सुबह होते-होते भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके से गोवंशों के अवशेष जेसीबी की मदद से दफना दिए गए। डीएम अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी, सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मामले की रिपोर्ट 30 तस्करों के खिलाफ दर्ज की गई है।

एसएसपी उदय शंकर सिंह के अनुसार खुलासे को लेकर चार टीमें लगाई गई हैं। कई पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों की ओर से जो तथ्य बताए गए है। उनका भी संज्ञान लिया गया है। शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.