लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जुबानी जंग इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। भारत के दो चहेते खिलाड़ियों के बीच ऐसी तीखी नोकझोंक देखकर दर्शक भी सकते में आ गई
विवाद को बढ़ता देख लखनऊ और आरसीबी के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। 10 अप्रैल को लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुई सीजन की पहली भिड़ंत के बाद कोहली और गंभीर गले मिलते हुए नजर आए थे और हर किसी को लगा था कि दोनों के बीच सबकुछ सही हो चुका है।
कैसे हुई कोहली-गंभीर के बीच विवाद की शुरुआत
दरअसल, मैच में विराट कोहली ने दो बेहतरीन कैच लपके और उसके बाद वह जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए। कोहली ने मुंह पर उंगली रखते हुए लखनऊ के दर्शकों की ओर इशारा किया। हालांकि, जश्न में किया गया यह एक्शन गौतम गंभीर के लिए था।
"I won't shut you guys like he (gambhir) did in chinnaswamy, I love the crowd " this is actually what Virat Kohli means here! ❤️ pic.twitter.com/Nsc0pOKp4h
— S. (@Sobuujj) May 1, 2023
गौरतलब है कि आरसीबी और लखनऊ के बीच इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी मारी थी। जीत के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी में मुंह पर उंगली रखकर फैन्स को चुप कराने की कोशिश की थी। कोहली ने भी गंभीर की हूबहू नकल उतारी।
गौरतलब है कि आरसीबी और लखनऊ के बीच इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी मारी थी। जीत के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी में मुंह पर उंगली रखकर फैन्स को चुप कराने की कोशिश की थी। कोहली ने भी गंभीर की हूबहू नकल उतारी।
नवीन से भिड़े कोहली
लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल, कोहली नवीन से कुछ कहते हुए नजर आए, जिसके बाद लखनऊ के गेंदबाज का भी पारा चढ़ गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि अमित मिश्रा को बीच-बचाव करना पड़ा।
लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल, कोहली नवीन से कुछ कहते हुए नजर आए, जिसके बाद लखनऊ के गेंदबाज का भी पारा चढ़ गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि अमित मिश्रा को बीच-बचाव करना पड़ा।