October 22, 2024 |

BREAKING NEWS

यूपी में AAP की पहली जीत, 420 मत पाकर कौशांबी के सरायअकिल से आप प्रत्याशी विजई

Media With You

Listen to this article

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के लिए यूपी के कौशाम्बी के नगर पंचायत सरायअकिल के एक वार्ड से खुशी की खबर सामने आई है यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल को जीत मिली है. रोशन लाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 से जीत दर्ज की है. रोशन ने कुल 420 वोट पाकर जीत अपने नाम की है

दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के राम नरेश

नगर पंचायत सरायअकिल के वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के प्रत्याशी राम नरेश दूसरे नंबर पर रहे. राम नरेश को कुल 192 वोट मिले. इस तरह से आम आदमी पार्टी के रोशनल लाल ने 228 वोटों के बड़े आंकड़े से जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर थी, लेकिन अंत में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में यह AAP की पहली जीत है. आम आदमी पार्टी ने यूपी के निकाय चुनाव में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुल 14,684 नगर निकाय के पदों पर दो चरण में चुनाव हुए, जिसकी मतगणना अभी जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने यहां अपनी पहली जीत दर्ज की है. आज नगर निकाय के पदों में कुल 17 महापौर, 200 नगर पालिका अध्यक्ष, 545 नगर पंचायत अध्यक्ष और 1420 पार्षदों की किस्मत खुलेगी.

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की वोटिंग दो चरणों में हुई थी. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी, जिसमें 37 ज़िलों के 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों मतदान हुआ था. इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग बीती 11 मई, गुरुवार को हुई थी, जिसमें कुल 38 ज़िलों 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका और 267 नगर पंचायत में वोट डाले गए थे.

 


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.