उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने 6 शार्प शूटर के अलावा 7 और शार्प शूटर बैकअप मे थे पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
प्रयागराज उमेश पाल शूटआउट मामले पर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में इस मामले से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने ढ़ेर कर दिया. वहीं, दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
इस बीच, खबर आ रही है कि उमेश पाल शूटआउट मामले में 6 नहीं कुल 13 शूटर इस हत्याकांड को अंजाम देने पहुंचे हुए थे. 6 शूटरों का तो पुलिस पहले ही खुलासा कर चुकी है. वहीं, अब बाकी के 7 शूटरों के बारे में पुलिस पूछताछ में जुट गई है. पुलिस को अब शूटरों तक पहुंचने में इस मामले की परत दर परत खुलती जा रहीं हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इस मामले की जांच में पता चला कि 24 फरवरी को उमेश की हत्या करने के लिए कुल 13 लोग पहुंचे हुए थे. धूमनगंज थानागंज क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगालने के बाद अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, अरबाज और गुलाम की पहचान की गई थी. इसके साथ ही इस मामले का साजिशकर्ता सदाकत खान को गिरफ्तार किया जा चुका है
वहीं, बाहुबली नेता अतीक अहमद का बेटा असद इन सभी शूटरों को लीड कर रहा था. इस हत्याकांड में 6 शूटर तो सामने आ गए बाकी के 7 शूटरों के बारे में पुलिस छानबीन करने में जुट गई है. इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद अपने सभी गुर्गों से वाट्सऐप कॉलिंग के माध्यम से शूटआउट वाले दिन पल-पल की अपडेट ले रहा था
इसके साथ अतीक का भाई अशरफ भी वाट्सऐप कॉलिंग से जुड़ा हुआ था. वह अभी बरेली की जेल में बंद है. दोनों ही वाट्सऐप से इस पूरे शूटआउट पर निगरानी रखे हुए थे. इस मामले से ये सारे खुलासे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील और हत्या में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ के दौरान किया है. सदाकत खान को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. वह नेपाल भागने की कोशिश में था