November 12, 2024 |

BREAKING NEWS

भारत और बांग्लादेश का टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा बांग्लादेश के 145 रनों के टारगेट के मुकाबले भारत के 37 रन पर 4 विकेट गिरे

Media With You

Listen to this article

भारत बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने भारत की जीत के लिए 45 रनों का टारगेट दिया जवाब में भारत ने तीसरे दिन तक 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए अक्षर पटेल 26 रन तथा नाइटवॉचमैन जयदीप 3 रन बनाकर क्रीज पर टिक आज यानी कि चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 100 रन बनाने हैं जबकि बांग्लादेश को 6 विकेट गिराने है इस प्रकार भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का यह मैच अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है

      मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश की टीम भारत पर पूरी तरह हावी होने लगी है। 145 रन का टारगेट डिफेंड करते हुए बांग्लादेश ने 45 रन पर ही भारत के टॉप-4 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। इनमें केएलराहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं।इससे पहले तीसरे दिन की मैच शुरू होने के बाद भारत के विराट कोहली ने  बांग्लादेश के लिटन दास के 3 कैच छोड़े। बांग्लादेश के नजमुल हसन शान्तो से बहस के बाद अपना विकेट गंवाने पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर गुस्सा भी दिखाया।

तीसरे दिन के मैच के तीसरे सेशन में बांग्लादेश के 231 पर ऑलआउट हो जाने के बाद भारत को 145 रन का टारगेट मिला। लग रहा था कि भारत तीसरे सेशन के बचे हुए 23 ओवरों में 100 रन बना देगा। लेकिन, भारत ने 37 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश के शाकिब अल

हसन को एक और मेहदी हसन मिराज को 3 विकेट मिले

भारत के विराट कोहली क्रिकेट फील्ड पर अपने अटैकिंग अप्रोच के लिए जाने जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। मैच के दूसरे दिन भारत पहली पारी में 314 रन बनाकर आउट हो गया। तीसरे सेशन में बांग्लादेश को 10 ओवर बैटिंग करनी थी।

ओपनर नजमुल हसन शान्तो और जाकिर हसन ने बैटिंग शुरू की। शान्तो ओवरों के बीच में कई बार बैट बदल कर टाइम बर्बाद करने लगे। तभी स्लिप में खड़े विराट कोहली ने शान्तो को टी-शर्ट निकालने का इशारा किया। कोहली बोले- शर्ट भी निकाल ले अपनी। दरअसल, वे बांग्लादेशी ओपनर्स के टाइम बर्बाद करने से परेशान थे। विराट के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.