March 25, 2025 |

BREAKING NEWS

अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में; अक्टूबर से होंगी फ्लाइट शेड्यूल

अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में; अक्टूबर से होंगी फ्लाइट शेड्यूल

Media With You

Listen to this article

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जल्द ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें को इस एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। हवाईपट्टियां 90 फीसदी तैयार हो चुकी हैं, जबकि एयरपोर्ट की इमारत का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है।

इसी साल जून में पूरा होगा काम

जानकारी के मुताबिर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसी साल जनवरी में कहा गया था जून 2023 तक अयोध्या हवाई अड्डे का काम पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी ओर श्रीराम मंदिर का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। गर्भगृह का कार्य अंतिम चरण में है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तारीख का भी ऐलान किया था।

हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में बदला

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यूपी के अयोध्या में मौजूदा हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित कर रहे हैं। यह हवाई पट्टी श्रीराम मंदिर स्थल से करीब आठ किमी की दूरी पर है। इस हवाई अड्डे का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल हवाई अड्डा रखा गया है। यह हवाई अड्डा अयोध्या में गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे बन रहा है।


Media With You

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.